शुक्रवार, 24 जनवरी 2025

अगर रास्ते में शव यात्रा (अर्थी ) दिखाई दे तो क्या करें ? Agar raste me shab yatra (arthi) dikhai de to kya kare 2024


नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे कि raste me shavyatra dikhai de to kya kaer अगर रास्ते में शव यात्रा (अर्थी) दिखाई दे  तो हमें क्या करना चाहिए दोस्तों इंसान किसी भी धर्म का क्यों ना हो उसकी मृत्यु के बाद शव यात्रा निकाली ही जाती है।


खासकर अगर वह हिंदू धर्म का हो तो उसे और भी ज्यादा महत्व दिया जाता है चाहे वह व्यक्ति लंबी उम्र के बाद संसार छोड़ हो या उस व्यक्ति की अकाल मृत्यु हुई हो दोनों ही स्थिति में उनकी सब यात्रा निकाली जाती है बार ऐसा होता है कि हम रास्ते में जा रहे होते हैं और अचानक से उसी रास्ते से सब यात्रा आ जाती हैं

Read also - 2022 मे हरतालिका तीज व्रत कब है और क्यों मनाया जाता है

 और अचानक से हमारी नजर उस पर पड़ती है तो उस स्थिति में हमें क्या करना चाहिए शव यात्रा देखना शुभ माना जाता है यह हम सभी जानते हैं

read also -किसी भी मोबाइल फोन का लॉक कैसे तोड़े एक मिनट मे

Read also - लड़की का कपड़ा गायब करने वाला app download कैसे करें

 लेकिन शव यात्रा देखने के बाद हमें क्या करना चाहिए यह बहुत कम लोगों को पता है तो चलिए जानते हैं कि रास्ते में सब यात्रा शव यात्रा दिखाई दे हमें क्या करना चाहिए

Read also -  कलयुग में स्वर्ग लोक और बैकुण्ठ धाम कान्हा है रहस्य

रास्ते में शव यात्रा दिखाई दे तो हमें क्या करना चाहिए


Raste me sab yatra dikhai de to kya karna chahiye रास्ते में गुजरते हुए आपने कभी ना कभी शव यात्रा जरूर देखे होंगे बहुत से लोग शव यात्रा को देखकर डर भी जाते हैं और सोचने लगते हैं कि सब यात्रा देखने से उसका पूरा दिन खराब जाएगा

 और बहुत से लोग ऐसे होते हैं जाते हुए शव यात्रा में शामिल हुए व्यक्ति अगर उसके शरीर से स्पर्श हो जाता है तो अपने आप को अशुद्ध मानकर घर आकर सबसे पहले स्नान करते हैं और बहुत से लोगों के मन में यह भ्रम होता है

 की मृत्यु के बाद अब उस व्यक्ति एक भूत बन गया है और उसकी आत्मा उसका पीछा भी कर सकता है और वह उसे नुकसान पहुंचा सकता है। 

लेकिन आपको शायद पता नहीं हिंदू धर्म में शव यात्रा देखना शुभ माना जाता है और यदि आपको रास्ते में कहीं शव यात्रा दिख जाए तो डरे नहीं वल्कि उसे सिर झुका कर प्रणाम करें और शव यात्रा देखने पर कुछ ऐसे काम बताए गए हैं जिसे करने पर आपको किस्मत बदल सकते हैं

1 शव यात्रा में जाने पर अर्थी को कंधा दें

अगर आप कहीं शव यात्रा पर जा रहे हैं तो अर्थी को कंधा देने की कोशिश जरूर करें इससे आपके जीवन की संजीत गुना बढ़ जाता है शास्त्रों में इस बात का भी उल्लेख है

 की पिता की मृत्यु के बाद बेटे और भाई को कंधा जरूर देना चाहिए अगर बेटे और भाई उपस्थित ना हो तो सामान्य जाति या गांव के लोग भी कंधा दे सकते हे

• whatsapp से पैसा कैसे कमाए 20000 रु महीना

2. शव यात्रा देखने पर राम का नाम जरूर ले

जी हां दोस्तों अगर आप कहीं जा रहे हैं और रास्ते में आपको सब यात्रा दिख जाए तो आपको राम का नाम जरूर लेना चाहिए क्योंकि आप अक्सर देखते होंगे सब यात्रा निकालते समय रास्ते में सभी लोग राम नाम का जाप करते हैं आप सब यात्रा में जाते हुए लोगों  राम नाम सत्य है जरूर सुने होंगे राम नाम का जाप करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होता है।

 और ऐसा भी माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति अंत समय में राम का नाम लेता है तो उस ईश्वर की प्राप्ति होती है चाहे वह व्यक्ति अपने जीवन में कितने बुरे काम क्यों ना किए हो लेकिन अभी वह व्यक्ति अंत समय में प्रभु श्री राम का नाम लेता है तो वो सीधे स्वर्ग लोक में जाता है।

और उसे परमधाम की प्राप्ति होती हैं लेकिन ऐसा बहुत कम लोगों के साथ होता है कि वह आखिरी समय में राम का नाम ले सके जब लोग श्मशान घाट जाने के लिए शव यात्रा लेकर रास्ते से निकलते हैं तो सभी राम का नाम जप करते हुए रास्ते से गुजरते हैं

 ऐसे में यदि आपको शव यात्रा दिख जाए तो आप राम का नाम लेकर उसे प्रणाम जरूर करें जिससे आपका सारा दिन शुभ जाएगा

3 शव यात्रा देखने पर 2 मिनट का मौन जरूर रखें

अगर आप रास्ते से कहीं जा रहे हो और आपको शव यात्रा दिखाई दे तो वहीं खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखकर भगवान से जा रहे शव यात्रा मैं मृत व्यक्ति की आत्मा की शांति की प्रार्थना जरूर करें ऐसा करने से मृत व्यक्ति की आत्मा को शांति मिलती है और ऐसा करने से आपका हर कार्य मंगलमय होगा और आप पुण्य के भागी बनेंगे

4 सुहागन महिला का शब देखने पर सिंदूरदान जरूर करें

अगर सुहागिन महिला का शव रास्ते में दिख जाएं तो आप सिंदूर का दान जरूर करें शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि पति के रहते हुए पत्नी की मृत्यु होना उस स्त्री के लिए काफी सौभाग्य की बात है प्राचीन काल में हर महिला जो पति व्रत धर्म का पालन करती थी

 वह भगवान से यही कामना करती थी की पति की रहते हुए उसकी मृत्यु हो जाए आपने भी सुना होगा कि सती प्रथा के अंत से पहले पतिव्रता स्त्री अपने पति की मृत्यु के बाद उसी शव  पर अपने पति के साथ उसी चिता में बैठकर सती हो जाती थी 

अगर शव यात्रा देखने पर अगर आप यह चारों कार्य करते हैं तो आप पर श्री हरे की कृपा सदैव बनी रहेगी

रास्ते से हट जाएं

यदि आप किसी मार्ग से जा रहे हो और  agar raste me sab yatra dikhai de उसी मार्ग से कोई शव यात्रा आ रही है तो आपको शव यात्रा के मार्ग अवरुद्ध नहीं करना चाहिए आप तुरंत रास्ते से थोड़ा साइड हो जाए और सब यात्रा को आगे जाने दे अगर आप उसके रास्ते में आएंगे तो नकारात्मक ऊर्जा आपको दुष्प्रभाव कर सकता है इसलिए यदि आपको मार्ग में शव यात्रा दिखाई दे तो आप साइड होकर खड़ा हो जाए पहले सब यात्रा को जाने दें उसके बाद ही आप उस रास्ते से जाएं

झुककर प्रणाम करें

अगर आप रास्ते से जा रहे हो और रास्ते में शव यात्रा दिखाई दे तो उसे झुककर प्रणाम  जरूर करें क्योंकि शव यात्रा देखना शुभ माना जाता है और यह जिंदगी का अंतिम यात्रा होता है अर्थी पर जो मृत व्यक्ति होते हैं 

वह इस संसार को छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए विदा हो जाते हैं ऐसे में आप जब भी शव यात्रा देखें तो झुककर प्रणाम जरूर करें जिससे आपका सारा दिन शुभ हो जाएगा और जीवन के हर कार्य में सफलता मिलेगी

उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करें

ऐसा माना जाता है की शव यात्रा देखने पर उनकी आत्मा की  शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करना चाहिए जैसे स्वर्ग में उसे उचित स्थान मिलता है और यदि आप भगवान से उनके आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना करेंगे तो आपके अंदर से नकारात्मक ऊर्जा हट जाएगी और आपके अंदर सकारात्मक का संचार होगा और आप पुण्य का भागी बनेंगे

मौन धारण करें

यदि आपको रास्ते में शव यात्रा दिखाई दे तो मौन धारण करें जी हां दोस्तों यदि किसी की मृत्यु हो जाती हैं चाहे वह आपका रिश्तेदार हो या दोस्तों या जान पहचान वाले हो उसके लिए हम 2 मिनट का मौन धारण करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं।

 कि हे प्रभु इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें उसी तरह यदि रास्ते में आपको  शव यात्रा या अर्थी दिखाई दे तो मृत व्यक्ति के लिए 2 मिनट का मौन धारण जरूर करें जिससे उस मृत व्यक्ति की आत्मा को शांति मिलेगा और दोस्तों किसी के लिए कुछ किया गया कभी खाली नहीं जाता है 

यह तो दुनिया की रीत है आज आप दूसरों के लिए कुछ कर रहे तो आपको देखकर कल दूसरे आपके लिए भी करेंगे इसलिए जब भी आपको शव यात्रा या अर्थी दिखाई दे तो उनके लिए मौन धारण करें और इश्वर से प्रार्थना करें

शब यात्रा को जरूर देखें

दोस्तों शव यात्रा देखने से पूरा दिन मंगल ही मंगल होता है इसलिए जब भी आपको सब यात्रा दिखाई दे तो नजर चुराए नहीं वल्कि शव यात्रा को एक बार जरूर देखें ऐसा माना जाता है कि शव यात्रा देखने से दिन शुभ होता है और आपका हर कार्य मंगल होगा।

 अगर आप किसी कार्य के लिए जा रहे हैं और आपको रास्ते में सब दिख गया तो आप समझ जाइए आपका कार्य सफल होगा और यदि दिन की शुरुआत में शव यात्रा या अर्थी आपको दिख जाए तो आपका पूरा दिन ही शुभ जाएगा

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

शव यात्रा निकालने पर राम का नाम क्यों लिया जाता है

ऐसा माना जाता है कि शव यात्रा निकालते समय राम नाम जाप करने से आसपास की नकारात्मक ऊर्जा दूर होता है राम का नाम लेने से आत्मिक शांति का अनुभव होता है और इसका जाप करने से संपूर्ण मानसिक ताप मिट जाते हैं।

 राम नाम सत्य का अर्थ क्या होता है कि अब मरने वाले आत्मा को शांति मिल चुकी है उसे अब हर रिश्ते और बंधन से छुटकारा मिल चुका है मृत्यु के बाद उस प्राणी का शरीर मोह माया से मुक्त हो जाता है वह पूरी तरह से मुक्त और स्वतंत्र हो जाता है इसलिए मनुष्य के अंतिम संस्कार के समय राम नाम सत्य है कहा जाता है ताकि मनुष्य को पूरी तरह से मुक्ति मिल सके और यह भी माना जाता है कि राम नाम सत्य है

 का मतलब यह संसार में राम का नाम हि सत्य है बाकी सब मोह माया है इस वाक्य का मतलब है सबसे बड़ी शक्ति जिससे सृष्टि का निर्माण हुआ है मरने के बाद सब का कोई अर्थ नहीं होता क्योंकि आत्मा अपने शरीर को त्याग कर भगवान के पास चले जाते हैं

 यही सबसे बड़ा सच है और इसी को बताने के लिए राम नाम सत्य बोला जाता है राम नाम का जाप करने से एक कवच बन जाता है जिससे कोई भी बुरी शक्ति शव यात्रा में शामिल हुए लोगों को कोई नुकसान ना पहुंचाएं और दूसरी बात यह है कि सब यात्रा के दौरान राम नाम का जाप करने से मृत व्यक्ति की आत्मा को शांति मिलता है

शव यात्रा क्यों निकाली जाती है

अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो हिंदू धर्म के अनुसार शव का अंतिम संस्कार करना होता है उसे अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट जाना होता है जो किसी मार्ग से होकर श्मशान घाट तक जाती है मृत व्यक्ति के शव को श्मशान घाट तक पहुंचाने के लिए शव यात्रा निकाली जाती हैं

अंतिम शब्द

दोस्तों आज हमने आपको बताया कि रास्ते में शव यात्रा दिखाई दे तो क्या करें इसके साथ हमने यह भी बताया कि शव यात्रा के दौरान राम का नाम क्यों लिया जाता है शव यात्रा क्यों निकाली जाती है जिसे पढ़कर आप जान गए होंगे कि कहीं रास्ते में शव यात्रा दिखाई दे तो क्या करें

मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा जिसकी आप अगर कहीं भी रास्ते में जाएं और आपको शव यात्रा दिख जाएं तो हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करके पुण्य का भागीदार बन सकते हैं अगर इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें





कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment